फतेहपुर (सीकर).कस्बे के ऐतिहासिक बीड़ में शुक्रवार शाम को आग लग गई. जब तक स्थानीय लोगों को आग का पता चला, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. सूचना पर भेड़ प्रजनन केंद्र और कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद एक-एक करके चार स्थानों की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
कृषि कॉलेज के कर्मचारी मुद्दसर अली ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण शुक्रवार शाम 6 बजे के आसपास बीड़ में आग लग गई थी. थोड़े ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते बीड़ का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया. बीड़ में सूखे घास और पेड़ होने की वजह से आग भीषण हो गई.