राजस्थान

rajasthan

फतेहपुर बीड़ में भीषण आग, धुं-धुंकर जले पेड़ और घास

By

Published : Oct 30, 2020, 10:58 PM IST

सीकर के फतेहपुर में शुक्रवार को ऐतिहासिक बीड़ में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना के बाद एक-एक करके चार स्थानों की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बीड़ के पेड़ जलकर खाक, Bead tree burning
फतेहपुर बीड़ में भीषण आग

फतेहपुर (सीकर).कस्बे के ऐतिहासिक बीड़ में शुक्रवार शाम को आग लग गई. जब तक स्थानीय लोगों को आग का पता चला, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. सूचना पर भेड़ प्रजनन केंद्र और कृषि अनुसंधान केंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद एक-एक करके चार स्थानों की दमकल मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

फतेहपुर बीड़ में भीषण आग

कृषि कॉलेज के कर्मचारी मुद्दसर अली ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण शुक्रवार शाम 6 बजे के आसपास बीड़ में आग लग गई थी. थोड़े ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते बीड़ का बड़ा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया. बीड़ में सूखे घास और पेड़ होने की वजह से आग भीषण हो गई.

पढ़ेंःबीकानेर : 2 ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर जिंदा जला

फतेहपुर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची. आग की भयानकता देखते हुए सीकर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ की दमकलों को भी बुलाया गया. आग बुझाने के लिए घंटो प्रयास किए गए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. भेड़ प्रजनन केंद्र और कृषि अनुसंधान केंद्र के बीच में आग लगी हैं. ऐसे में वन संपदा के अलावा कोई बड़ा नुकसान होने की बात सामने नहीं आई हैं. आग की सूचना के बाद फतेहपुर से डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. आग 50 हेक्टेयर के क्षेत्र में फेल गई. इससे धामण घास जल गया. घास सूखा होने पर आग बहुत जल्दी फैली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details