सीकर. शहर के दंग की नसियां इलाके में रविवार सुबह एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया. यहां दमकल समय पर नहीं पहुंचने पर लोगों आक्रोश जताया. जानकारी के मुताबिक दंग की नसियां इलाके में जितेंद्र कुमार की कपड़े की दुकान है. शनिवार रात को वह दुकान बंद कर अपने घर गया था.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह दुकान से धुंआ निकलते देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. जिसके बाद दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर ताला खोला और देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी. इस पर दमकल को सूचना दी गई. कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई.