सीकर.शहर के अशोक विहार इलाके में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में मंगलवार को सुबह-सुबह आग लग गई. यहां सुबह-सुबह लोगों ने बैंक से धुआं उठता देखा तो पुलिस को सूचना दी. प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी थी.
जानकारी के मुताबिक शहर के अशोक विहार इलाके में यूनियन बैंक की शाखा है. इसी के पास में कोचिंग सेंटर भी चलता है. मंगलवार को सुबह सुबह कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले बच्चे वहां पहुंचे तो बैंक से धुआं निकल रहा था. कुछ ही देर में बैंक से बहुत तेजी से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगी.
इसको देखते हुए लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर पुलिस मान रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. लेकिन, हकीकत जांच के बाद ही सामने आएगी.