राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चुनावी रंजिश को लेकर दो पार्टियों के बीच मारपीट, 10 से अधिक घायल

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पार्टियों के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया. झगड़े में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए.

Fight between two parties over election in Srimadhopur,  Srimadhopur News
चुनावी रंजिश को लेकर दो पार्टियों के बीच मारपीट

By

Published : Jan 28, 2021, 3:33 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पार्टियों के बीच झगड़ा होने का मामला सामने आया. झगड़े में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझाइश करवाया.

चुनावी रंजिश को लेकर दो पार्टियों के बीच मारपीट

जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 31 में बुधवार देर रात 2 कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झगड़ा हो गया. घटना में करीब 10 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामबाबू चौधरी ने रिपोर्ट दी है कि वे अपने परिवार और समर्थकों के साथ स्वामी मोहल्ला स्थित अपने चुनाव कार्यालय में बैठ कर चर्चा कर रहे थे.

पढ़ें-बंदूक के बल पर डकैती करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, कार और पिस्टल बरामद

चौधरी ने रिपोर्ट में बताया कि इस दौरान दूसरे प्रत्याशी के समर्थक पंकज स्वामी, कमल कुमार समेत 30-40 लोग चुनाव कार्यालय में आकर वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. घटना में करीब 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समाझाइश करवाकर मामला शांत करवाया. वहीं, क्षेत्र में देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details