राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति का आमरण अनशन 5वें दिन भी जारी...केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - सीकर की ताजा खबर

सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को पांचवे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. अनशन पर बैठे लोगों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आर्थिक आधार पर दिया गया 10 फीसदी आरक्षण केवल दिखावा है.

sikar latest news, सीकर में सवर्ण आरक्षण

By

Published : Oct 9, 2019, 7:02 PM IST

सीकर. सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को पांचवे दिन भी आमरण अनशन जारी है. इस अनशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने ब्राह्मण, राजपूत, अग्रवाल एवं अन्य अगड़ी जातियों को 10 फीसदी का आरक्षण देकर, झुनझुना हाथ में दिया है.

सवर्ण आरक्षण संघर्ष समिति का आमरण अनशन 5वें दिन भी जारी

वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से इस 10 फीसदी के आरक्षण में जो शर्तें लगाई गई है. वे शर्तें पूरी करना मुश्किल है. केंद्र सरकार की ओर से दिए गया 10 फीसदी आरक्षण केवल दिखावा है. धरना दे रहे लोगों ने कहा कि अभी इस मामले को लेकर वे सब शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे है.

पढ़ें: शराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

जिसके बाद उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि फिर भी अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. इस प्रकार धरनार्थियों ने मांग रखी कि जिस प्रकार गुजरात सरकार ने वहां पर आर्थिक आधार पर आरक्षण का क्रियान्वय करवाया है, ठीक वैसा ही राजस्थान में भी हो, और किसी प्रकार की अनावश्यक शर्तों को जोड़कर आरक्षण का प्रभाव कम नहीं किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details