फतेहपुर (सीकर).जिले में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर विरोध जताया. अखिल भारतीय स्वामीनाथन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सोहू ने बताया कि कृषि कानूनों के विरोध में चमड़िया कॉलेज से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.
ये यात्रा शहर के प्रमुख बस स्टैण्डों से होते हुए बीकानेर बाइपास पुलिया पर समाप्त हुई. उन्होंने बताया कि उक्त ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा केवल सांकेतिक रूप से निकाली गई जिससे किसानों को ये संदेश दिया है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की परेड में अधिक से अधिक किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और सरकार को चेताएं कि किसान अभी तक चुप नहीं बैठा है. सरकार कोर्ट का सहारा लेकर किसानों का मुंह बंद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो इसमें सफल नहीं होगी.