राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रेल रोको आंदोलन...जगह-जगह पटरियों पर बैठे किसान

देश में चल रहे किसान आंदोलन के तहत रेल रोको के चलते सीकर जिले में भी गुरुवार को किसानों ने जगह-जगह रेल की पटरी पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. सीकर शहर के साथ-साथ जिले भर में किसानों ने रेल रोको प्रदर्शन किया.

पटरी पर बैठे किसान, sikar news
सीकर में किसानों ने प्रदर्शन किया

By

Published : Feb 18, 2021, 6:11 PM IST

सीकर. संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर सीकर में सीकर रेलवे स्टेशन पर पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा और अन्य संगठनों ने रेल की पटरियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ सीकर में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, पलसाना, रींगस सहित कई जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान जिले में कहीं भी ट्रेन की आवाजाही का शेड्यूल नहीं होने के कारण रेल रोकने की नौबत नहीं आई.

सीकर में किसानों ने प्रदर्शन किया

सीकर में किसान नेताओं ने कहा कि देशभर में पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. किसान नेताओं ने कहा कि आगे भी जो भी फैसला संयुक्त किसान मोर्चा करेगा उसी के तहत सीकर जिले में भी आंदोलन किया जाएगा. 23 फरवरी को सीकर की कृषि उपज मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत की सभा होनी है.

यह भी पढ़े:प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा मोदी सरकार को गैस के दाम बढ़ाए इसके लिए पाप लगेगा

इसी के साथ-साथ जिले के सभी 12 टोल पिछले 12 दिन से फ्री चल रहे हैं. किसानों के प्रदर्शन में रामचंद्र सुंडा, गणेश बेरवाल, जयंत खीचड़, ताराचंद बुरड़क, बनवारी लाल मुंड, किशन पारीक, पूर्णमल सुंडा, उस्मान खान सहित कई किसान नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details