सीकर. संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर सीकर में सीकर रेलवे स्टेशन पर पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा और अन्य संगठनों ने रेल की पटरियों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ-साथ सीकर में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, पलसाना, रींगस सहित कई जगहों पर किसानों ने प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान जिले में कहीं भी ट्रेन की आवाजाही का शेड्यूल नहीं होने के कारण रेल रोकने की नौबत नहीं आई.
सीकर में किसान नेताओं ने कहा कि देशभर में पिछले लंबे समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है. किसान नेताओं ने कहा कि आगे भी जो भी फैसला संयुक्त किसान मोर्चा करेगा उसी के तहत सीकर जिले में भी आंदोलन किया जाएगा. 23 फरवरी को सीकर की कृषि उपज मंडी में किसान नेता राकेश टिकैत की सभा होनी है.