राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: श्रीमाधोपुर के रलावता टोल पर किसानों का पड़ाव 8वें दिन भी जारी - Rajasthan News

सीकर के रलावता टोल पर केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का पड़ाव 8वें दिन भी जारी रहा. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

farmer movement,  Farmers stay in Sikar
किसानों का पड़ाव 8वें दिन भी जारी

By

Published : Feb 21, 2021, 7:13 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को 8वें दिन भी किसानों का रलावता टोल पर पड़ाव जारी रहा. किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि काले कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून गारंटी घोषित करने की मांग की.

किसानों का पड़ाव 8वें दिन भी जारी

पढ़ें- किसान नेता राजेश टिकैत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे किसान महापंचायत

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मील ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीें लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसान गांव-गांव घूमकर 23 फरवरी को सीकर में होने वाली सभा के लिए न्योता दे रहे हैं.

राकेश टिकैत की महापंचायत

सीकर के कृषि उपज मंडी में 23 फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. किसान महापंचायत को लेकर तैयारियां जोरों पर है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सीकर में किसान नेताओं ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा कि 23 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर कृषि उपज मंडी में पंडाल तैयार किया जा रहा है.

किसान नेताओं ने कहा कि पंडाल में 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ-साथ बाहर भी लाखों लोग बैठ सकेंगे. उन्होंने कहा कि किसान महापंचायत में हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शामिल होंगे. इसके साथ-साथ कई अन्य कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. बता दें, सीकर जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पहली बार किसान महापंचायत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details