सीकर. जिले के धोद थाना इलाके में नकली पान मसाला गुटखा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एक फार्म हाउस पर यह फैक्ट्री चल रही थी. जहां पर नामी कंपनियों का नकली पान मसाला तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश डीएसपी सीकर ग्रामीण राजेश आर्य ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कासली गांव में एक फार्म हाउस पर नकली पान मसाला तैयार करने की फैक्ट्री चल रही है. इस पर देर रात पुलिस टीम ने वहां पर दबिश दी. पुलिस को मौके पर मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 लोग मिले.
पढ़ें-चूरूः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारवास
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गांव के एक व्यक्ति का कारोबार कर रहे हैं और यहां पर अवैध रूप से पान मसाला बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं. पुलिस ने मौके से पान मसाला बनाने की चार मशीनों को भी जब्त किया है. यहां पर पुलिस को पान मसाला बनाने वाली कई बड़ी कंपनियों के खाली रैपर भी मिले हैं.
इसके साथ-साथ पान मसाला तैयार करने का करीब 7 क्विंटल कच्चा माल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह, घनश्याम प्रताप और अंबिका राय है. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसके फार्म हाउस पर यह फैक्ट्री चल रही थी.