राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, ट्रक में फोम के गद्दों के नीचे छुपाकर लाई जा रही 30 लाख की शराब जब्त

सीकर में आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से 420 कार्टून अवैध शराब के जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. ट्रक में फोम के गद्दों के नीचे छुपाकर शराब लाई जा रही थी.

illegal liquar caught in sikar,  30 lakh worth illegal liquar caught
सीकर में 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी

By

Published : Jan 31, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 4:46 PM IST

सीकर.आबकारी विभाग की टीम ने सीकर में बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गद्दों के नीचे छुपाकर लाई जा रही शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. पुलिस को ट्रक से करीब 30 लाख की शराब बरामद हुई है. भीलवाड़ा और भरतपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद से आबकारी विभाग ने प्रदेशभर में अवैध शरबा के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है.

सीकर में 30 लाख की अवैध शराब पकड़ी गई

कैसे पकड़ा गया ट्रक

सहायक आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण देवंदा ने बताया कि मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी कि हरियाणा से अवैध शराब से भरा एक ट्रक आने वाला है. जो जयपुर के रास्ते गुजरात जाएगा. सूचना मिलते ही सीकर में दो जगह नाकाबंदी की गई और आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगड़िया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. आबकारी विभाग की टीम ने संदिग्ध ट्रक को रोक कर चेक किया. ट्रक में फोम के गद्दे भरे हुए थे. फोम के गद्दों की बिल्टी भी ड्राइवर के पास थी.

पढे़ं:अलवर: दलित युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, अस्पताल में तोड़ा दम

ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि ट्रक में गद्दों के अलावा कुछ भी नहीं है. जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लिया और जांच की तो गद्दों के नीचे से शराब के कार्टून बरामद हुए. ट्रक से 420 कार्टून अवैध शराब के जब्त हुए. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 30 लाख रुपए आंकी जा रही है. आबकारी विभाग ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. सीकर में पिछले 15 दिनों में दो ट्रक अवैध शराब के पकड़े जा चुके हैं.

Last Updated : Jan 31, 2021, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details