सीकर.तीन बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया 19 मई को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बार फिर भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करेंगे. मेहरिया कल 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी ज्वाइन करेंगे. महरिया अक्टूबर 1999 से जनवरी 2003 तक ग्रामीण विकास और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जनवरी 2003-04 तक उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री मंत्री थे. महरिया भाजपा के टिकट पर 1998 से 2009 तक सीकर से तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
तीन बार सांसद रहे महरियाःलोकसभा चुनाव 1996 में कांग्रेस के डॉ हरिसिंह ने महरिया को पहले चुनाव में हार का मुंह दिखाया. डॉक्टर हरिसिंह ने बीजेपी के सुभाष महरिया को 38000 मतों से पराजित किया था. लेकिन महरिया ने 2 साल बाद ही 1998 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर हरिसिंह से अपनी हार का बदला ले लिया. इस चुनाव में बीजेपी के महरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सिंह को 41322 वोटों से हराया. इसके बाद मेहरिया ने 1999 में कांग्रेस के डॉ बलराम जाखड़ को 28173 मतों से हराया. 2004 में सुभाष महरिया ने फिर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह को 54683 मतों से शिकस्त दी.
पढ़ेंःअपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष करता शेखावाटी का महरिया परिवार
हार के बाद थामा कांग्रेस का हाथ: भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर महरिया ने 2014 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा. चुनाव में हार के कुछ समय बाद ही तत्कालीन एआईसीसी के प्रभारी महासचिव गुरुदास कामत, पीसीसी प्रमुख सचिन पायलट और पूर्व पीसीसी प्रमुख नारायणसिंह ने महरिया को कांग्रेस में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में महरिया को कांग्रेस की तरफ से सांसद का प्रत्याशी बनाया गया था. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से पार्टी ने मेहरिया से किनारा कर लिया. 1999 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर बलराम जाखड़ को हराकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आंख के तारे बने मेहरिया आज फिर से उसी पार्टी में जाने को आतुर हैं.