सीकर. जिले में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के बाद पुलिस की ओर से प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. बता दें कि इसके विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक अमराराम ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर पुलिस की कार्रवाई को दमनात्मक कार्रवाई बताई.
अमराराम ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि पुलिस ने खाकी वर्दी में गुंडागर्दी की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने राह चलते हुए और महिलाओं तक को नहीं छोड़ा. अमराराम ने कहा कि अगर पुलिस अधीक्षक सहित दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, तो 30 अगस्त से अनिश्चितकालीन महापड़ाव कलेक्ट्रेट के सामने शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय में घुसकर दमनात्मक कार्रवाई करते हुए लोगों पर लाठियां बरसाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुरुष पुलिसकर्मियों की ओर से महिला और छात्राओं के साथ जमकर लाठी से मारपीट की गई है.