खण्डेला (सीकर). खण्डेला से ग्राम गुरारा जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटी हुई थी और जगह-जगह गड्ढे भी थे. ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. उसके बाद प्रशासन और ठेकेदार ने इस ओर ध्यान दिया. जिसके बाद इस क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाने से जल्द ही वाहन चालकों और ग्रामीणों को फायदा मिलेगा.
वाहन चालकों, ग्रामीणों को मिलेगी राहत खराब और टूटी सड़कों के कारण आए दिन बाइक सवार गिरते रहते थे. इस मार्ग पर हादसे होते रहते थे, लेकिन अब इस समस्या से ग्रामीणों और वाहन चालकों को निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें :राजस्थान में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी, लेकिन शीतलहर से ठंड का कहर जारी
पूर्व उपप्रधान उमराव सिंह ने कहा, कि ईटीवी भारत की इस पहल के बाद करीब एक साल से बंद पड़े हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. ग्रामीणों ने ईटीवी भारत का आभार जताया.
ग्रामीणों और वाहन चालकों को अब समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. वार्ड पंच रुधनाथ गुर्जर ने कहा, कि पिछले एक साल से वे परेशान थे. रोड की हालत इतनी खराब थी, कि निजी वाहन चालकों द्वारा खण्डेला जाने से मना कर दिया जाता था या फिर मनमाना किराया वसूल किया जाता था. ईटीवी भारत ने ग्रामीणों कि इस समस्या की ओर ध्यान दिया जिस के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसके चलते जल्द ही ग्रामीणों को अच्छी और सही सड़क देखने को मिलेगी. इसके साथ ही ईटीवी भारत का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया. करीब एक साल से बन्द पड़े सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से ग्रामीणों और वाहन चालकों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगा.