सीकर.निकाय चुनाव के लिए सीकर जिले की सात नगर पालिकाओं के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके साथ ही इन नगर पालिकाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिसके बाद इन नगर पालिका में 28 जनवरी को वोट डाले जाएंगे.
सीकर की 7 नगर पालिका के लिए नामांकन शुरू अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि सीकर में रामगढ़, शेखावाटी, फतेहपुर, शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, खंडेला, श्रीमाधोपुर और रींगस नगर पालिका में चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा कि इन निकायों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
इसके साथ ही नगर पालिकाओं में 260 वार्ड बनाए गए हैं. जिनके लिए वार्ड पार्षद का चुनाव होना है. इन 260 वार्ड पार्षदों के लिए 389 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इन नगर पालिका में 2 लाख 18 हजार मतदाता हैं.
पढ़ें:पीडी खाते खोलने के आदेश का सरपंचो ने किया विरोध, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इन सातों नगर पालिकाओं में फतेहपुर नगर पालिका सबसे बड़ी नगर पालिका है. जिसमें 55 वार्डों में चुनाव होना है. इसके बाद सबसे छोटी नगर पालिका खंडेला है, जिसमें 25 वार्ड है. वहीं, 15 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. इसके बाद नामांकन वापसी होगी और उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी.
सीकर पहुंची कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश में निकाली जा रही कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा सोमवार को सीकर पहुंची. सीकर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. किसान संघर्ष यात्रा के साथ तिरंगा वाहन रैली झुंझुनू बाईपास से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रधान जी का जाव पहुंची. यहां पर सभा का आयोजन किया गया, जिसे कांग्रेस सेवा दल के नेताओं ने संबोधित किया. वहीं, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि अब तक 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर की यह यात्रा पूरी हो चुकी है और प्रदेश के सभी शहरों में जा रही है.