सीकर.स्वायत्त शासन विभाग ने जिले की सभी नगर पालिका वार्डों के परिसीमन के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत सीकर नगर परिषद और जिले की सभी नगर पालिकाओं के वार्डों की संख्या बढ़ गई है.
सीकर नगर परिषद और जिले क सभी नगर निकायों में बढ़े वार्ड - municipalities of the sikar district
सीकर में स्वायत्त शासन विभाग ने नया बदलाव किया है. विभाग ने नगर पालिका वार्डों का परिसीमन कर सीकर नगर परिषद और फतेहपुर नगर पालिका में 15-15 वार्डों की बढ़ोतरी की है.
![सीकर नगर परिषद और जिले क सभी नगर निकायों में बढ़े वार्ड](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3524509-thumbnail-3x2-sika.jpg)
सीकर नगर परिषद और जिले की सभी नगर पालिका में बढ़े वार्ड
सीकर नगर परिषद और जिले की सभी नगर पालिका में बढ़े वार्ड
बता दें कि सबसे ज्यादा वार्डों की बढ़ोतरी सीकर नगर परिषद और फतेहपुर नगर पालिका में हुई है. इन दोनों ही जगहों पर 15-15 वार्ड बढ़ाए गए हैं. वहीं आदेश के मुताबिक कुछ इस प्रकार से आदेश जारी हुए हैं.
- सीकर नगर परिषद में 50 की जगह 65 वार्ड होंगे.
- फतेहपुर नगर पालिका में 40 की जगह 55 वार्ड होंगे.
- नीमकाथाना नगर पालिका में 25 की जगह 35 वार्ड होंगे.
- लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में भी 30 की जगह 40 वार्ड बनाए गए हैं.
- रामगढ़ शेखावाटी में 25 की जगह 35 वार्ड होंगे.
- श्रीमाधोपुर नगर पालिका में 25 की जगह 35 वार्ड बनाए गए हैं.
- खंडेला में 20 की जगह 25 वार्ड होंगे.
- रींगस में भी 10 वार्डों की बढ़ोतरी हुई है. यहां 25 की जगह 35 वार्ड होंगे.
- जिले की नई नगर पालिका खाटूश्यामजी में 20 वार्ड होंगे.
- इसके अलावा लोसल में 10 वार्डों की बढ़ोतरी की गई है. यहां पर भी 25 की जगह 35 वार्ड होंगे.
- वार्डों में बढ़ोतरी की वजह से पार्षद के चुनाव ज्यादा लोगों को जीतने का मौका मिल सकता है.