राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के लिए ऐतिहासिक रहा सोमवार का दिन, जिले में पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

सीकर के सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रहा. सोमवार को पहली बार जिले में इलेक्ट्रिक ट्रेन चली. जानकारी के अनुसार, अब तक जिले में कहीं भी ट्रेन का विद्युतीकरण नहीं किया गया था.

सीकर समाचार, sikar news
सीकर में पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

By

Published : Jul 27, 2020, 10:53 PM IST

सीकर.जिले में सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रहा. इस दिन जिले में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन चली. अब तक जिले में कहीं भी रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण नहीं किया गया था. इसलिए कहीं से भी बिजली से चलने वाली ट्रेन नहीं दौड़ती थी. वहीं, नीमकाथाना स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का लोगों ने स्वागत किया और चालक को फूल-मालाओं के साथ उसका सम्मान किया.

सीकर में पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से सीकर के नीमकाथाना श्रीमाधोपुर होते हुए अजमेर की तरफ जाने वाली ट्रेन का हाल ही में विद्युतीकरण किया गया है. इस ट्रैक पर सोमवार को पहली बार पैसेंजर ट्रेन आई. इस दौरान ट्रेन का नीमकाथाना स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया.

पढ़ें-सीकर: शौचालय का बिल पास करवाने की एवज में रिश्वत लेते हुए बाबू गिरफ्तार...

बता दें कि जिले में ये ट्रेन नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और रींगस स्टेशन से गुजरेगी. हालांकि, सीकर जिला मुख्यालय पर अभी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन नहीं आ सकेगी. वहीं, ये ट्रेन रींगस से दिल्ली का सफर 3:30 घंटों में पूरा करेगी. दिल्ली से शाम 4:15 पर रवाना हुई. जहां नीमकाथाना में 7 बजकर 10 मिनट पर पहुंची.

इसके बाद नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस होते हुए रात 10:30 बजे अजमेर पहुंची. इस ट्रेन के नीमकाथाना पहुंचने पर क्षेत्र के वासियों ने खुशी जाहिर की. सीकर जिले की बात की जाएं तो यहां साल 1922 में पहली बार मीटर गेज ट्रेन चली थी. लेकिन उसके बाद ब्रॉड गेज साल 2015 में चली और अब पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन चली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details