राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खण्डेला पंचायत समिति में कुल 45 ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव

सीकर के खंडेला पंचायत समिति में 22 जनवरी को ग्राम पंचायत के चुनाव होंगे. पंचायत समिति में कुल 45 ग्राम पंचायतें हैं. जिसमें कुल 2 लाख 12 हजार 642 मतदाता हैं. इन चुनावों को लेकर प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

sikar latest news, खंडेला पंचायत समिति
खंडेला पंचायत समिति में 22 जनवरी को होंगे चुनाव

By

Published : Jan 10, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 7:36 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले की खण्डेला पंचायत समिति में दूसरे चरण में 22 जनवरी को मतदान होंगे. चुनावों को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. खण्डेला पंचायत समिति में कुल मतदाता 2 लाख 12 हजार 642 है.

कनिष्ठ सहायक उमराव यादव निर्वाचन शाखा खण्डेला ने बताया, कि पंचायती चुनावों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पंचायत समिति में कुल 45 ग्राम पंचायतें हैं. जिसमें कुल 2 लाख 12 हजार 642 मतदाता है. जिनमें पुरुष 1 लाख 11 हजार 920 और महिला 1,00722 हैं.

बता दें, कि खंडेला पंचायत समिति में सबसे बड़ी पंचायत के तौर पर कांवट को माना जाता है. जिसमें कुल मतदाता 8 हजार 409 और 19 वार्ड हैं. सबसे छोटी ग्राम पंचायत गढ़ भोपजी है. जिसमें कुल 2 हजार 796 मतदाता और 9 वार्ड हैं. पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 18 बूथ संवेदनशील हैं, जिनकी विशेष निगरानी रखी जाएगी.

इस प्रकार रहेगी चुनावी प्रक्रिया

  • 13 जनवरी सोमवार को नामांकन की प्रकिया होगी.
  • 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी लेने की प्रकिया, उसके बाद शाम को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
  • 22 जनवरी बुधवार को मतदान होंगे, उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी.
    खंडेला पंचायत समिति में 22 जनवरी को ग्राम पंचायत के होंगे चुनाव

संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के नाम-

ढाणी गुमानसिंह , चौकड़ी, जुगलपुरा, कांवट पिपलोदा का बास, सुजाना, दुल्हेपुरा, दायरा, मेहरो की ढाणी, जयरामपुरा, दूधवालों का बास, जाजोद, बावड़ी, भादवाड़ी, लापुआ, तपिपल्या, कोटड़ी धायलान, पटवारी का बास.

Last Updated : Jan 10, 2020, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details