राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में शांतिपुर्ण रहा मतदान - सीकर में पंचायत चुनाव

सीकर में दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शांतिपुर्ण मतदान संपन्न हुआ. इन 30 ग्राम पंचायतों में 30 सरपंचों और 245 वार्ड पंचों का निर्वाचन के लिए मतदान किया गया. वहीं, मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

sikar dantaramgarh news, rajasthan news
सीकर के दांतारामगढ़ पंचायत समिति में हुआ चुनाव

By

Published : Oct 3, 2020, 8:05 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले की दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में शनिवार को मतदान हुआ. यहां पर 30 ग्राम पंचायतों में 30 सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान हुआ. जबकि इन 30 ग्राम पंचायतों में 374 वार्ड हैं. इनमें से 129 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित गए हैं. ऐसे में अब 245 वार्ड पंच वोटिंग के जरिए चुने जाएंगे. इसके लिए मतदान प्रक्रिया सुबह साढ़े 7 बजे से शुरू होकर शाम साढ़े 5 बजे तक चली. वहीं लोगों ने भी बढ़-चढ़कर चुनाव में भाग लिया.

सीकर के दांतारामगढ़ पंचायत समिति में हुआ चुनाव

मतदान केंद्रों पर प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पूरे बंदोबस्त किए हुए थे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग करके ही लोगों को केंद्रों के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मतदाताओं को खड़े करने के लिए गोले बनाए गए. इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.

युवाओं का रहा बोलबाला..

इस बार के पंचायत चुनाव में कई युवा प्रत्याशी मैदान में हैं. भारीजा ग्राम पंचायत में 21 साल की मुस्कान भी सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में हैं. अगर वो इस चुनाव में जीत जाती हैं तो, वो सबसे कम उम्र की सरपंच बन जाएंगी. इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में युवाओं ने इस बार सरपंच पदों के लिए नामांकन किया है. साथ ही इन युवाओं को मुख्य दावेदार भी माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःसड़क पर मिले 2 लाख रुपये लौटाए, दिया इमानदारी का परिचय

बुजुर्ग भी मतदान में नहीं रहे पीछे..

दांतारामगढ़ पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में हुए मतदान में विकलांग और बुजुर्ग भी पीछे नजर नहीं आए. बुजुर्गों के चेहरों पर मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. पचार ग्राम पंचायत में 75 साल की बरजी देवी, 90 साल के रघुनाथ प्रसाद कुमावत, रामगढ़ ग्राम पंचायत में 86 साल की भंवरी देवी, 100 साल की गुलाबी देवी, 65 साल की ग्यारसी देवी, 110 साल की पतासी देवी और खोरा पंचायत में 90 साल की सुगनी देवी ने भी युवाओं के सहयोग से मतदान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details