खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला पंचायत समिति की 45 ग्राम पंचायतों में कुछ जगहों को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए. ग्राम पंचायत लाखनी और समर्थपुरा में दो पक्षों के बीच नोकझोंक हुई. जिसमें लाखनी में बीच-बचाव करने आए बीएलओ जगदीश बाजिया को हल्की चोट आई है.
ग्राम पंचायतों का चुनावी रिपोर्ट पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग अलग कर मामले को शांत करवाया और अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मौके पर लगाया गया. सभी ग्राम पंचायतों में कुल 78.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल 1 लाख 68 हजार 556 मतदाताओं ने वोट दिए. साथ ही महिलाओं ने मतदान के दौरान बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं ग्राम पंचायत रामपुरा में 100 वर्ष की व्रद्ध महिला भूरिदेवी ने भी मतदान किया.
पढ़ेंः रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर राजस्थान सरकार चिंतित, केंद्र को लिखा पत्र
बता दें कि प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं से अपने अपने पक्ष में मत करने की अपील करते हुए नजर आए और केन्द्रों के बाहर बैठे बुजुर्ग अपने-अपने आंकड़ों से प्रत्याशियों की स्थिति बताते हुए दिखाई दे रहे थे. सबसे अधिक मतदान ग्राम पंचायत लापुआ में 91.22 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम ग्राम पंचायत मलिकपुर में 65 प्रतिशत हुआ है.
प्रशासन के आला अधिकारी मतदान केन्द्रों का बार-बार निरीक्षण कर सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर पांच बजे बाद भी लम्बी कतारे लगी हुई है. सबसे पहले सरपंच मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे. उसके बाद वार्ड पंचों के परिणामों की घोषणा की जाएगी.