सीकर.जिले की छह पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों को पहले चरण में शामिल किया गया था. इनमें से 160 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को चुनाव सम्पन्न हुए और 1 ग्राम पंचायत लादी का बास में चुनाव नहीं हो पाया. क्योंकि, यहां किसी ने नामांकन ही नहीं दाखिल किया था.
पंचायतों में उपसरपंच का हुआ चुनावपंचायतों में उपसरपंच का हुआ चुनाव बता दें कि शुक्रवार को हुए सरपंच पद के चुनाव के बाद शनिवार को निर्वाचन विभाग की टीम उपसरपंच का चुनाव करवाने में जुट गई. जिले की 94 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ. इसके अलावा 64 ग्राम पंचायतों में पंचों के मतदान के बाद उपसरपंच का चुनाव करवाया गया.
पढ़ें- खण्डेला दौरे पर रहे जिला कलेक्टर, दूसरे चरण के चुनाव के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
इस दौरान सरपंच का मतदान और पंचों का निर्वाचन होने के बाद भी जिले की 2 पंचायतों में शनिवार को उपसरपंच का नामांकन दाखिल करने कोई नहीं आया. यहां पर नेछवा पंचायत समिति की कुमार जागीर और नीम का थाना की राजपुरा में उप सरपंच के पद खाली रह गए. अब पहले चरण के समाप्ति के बाद दूसरे चरण की तैयारियों में निर्वाचन विभाग जुट गया है. इसके तहत 22 जनवरी को जिले की श्रीमाधोपुर और खंडेला पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान होगा.