सीकर. निकाय चुनाव को लेकर जिले में भाजपा की राह कांग्रेस से भी ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि जिले के एक भी स्थानीय निकाय में भाजपा के पास सभी वार्डों में प्रत्याशी नहीं हैं. वार्डों में प्रत्याशियों के मामले में कांग्रेस की स्थिति भले ही भाजपा से बेहतर है, लेकिन बहुत से ऐसे वार्ड हैं, जहां कांग्रेस भी प्रत्याशी नहीं उतार पाई है. श्रीमाधोपुर नगर पालिका के अलावा सभी 6 निकायों के किसी भी वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी नहीं है. भाजपा के हालात तो यह हैं कि खंडेला फतेहपुर और रामगढ़ नगर पालिका में पार्टी मुश्किल से आधे वार्डों में पार्षद उतार पाई है.
सीकर जिले की बात करें तो यहां पर रामगढ़, फतेहपुर, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस, लोसल और लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के चुनाव होने हैं. इन नगर पालिकाओं में 260 पार्षद चुने जाने हैं और यही पार्षद नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. भाजपा की बात करें तो किसी भी निकाय में सभी वार्डों में प्रत्याशी नहीं हैं और कांग्रेस के पास भी केवल मात्र श्रीमाधोपुर में सभी वार्ड में प्रत्याशी हैं, बाकी 6 में नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंःमोहित यादव पर हमले के खिलाफ बहरोड़ थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठे बीजेपी नेता
कांग्रेस ने 260 वार्डों में से 221 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से चार पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, भाजपा केवल 150 वार्डों में प्रत्याशी उतार पाई है. हालांकि, भाजपा के नेता इसे एक रणनीति बता रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकोंं में पार्टी को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं.
यह है सीकर के सातों निकायों में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की स्थिति
- रामगढ़ शेखावाटी
नगर पालिका में 35 वार्ड हैं. शहर में मुस्लिम आबादी ज्यादा होने की वजह से पहले ही भाजपा की स्थिति कमजोर मानी जा रही थी और पार्टी ने 35 में से केवल 17 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 32 वार्डों में प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से एक निर्विरोध निर्वाचित हो गया हैं. ऐसे में यहां पार्टी को बोर्ड बनाने के लिए बड़े उलटफेर की जरूरत पड़ेगी.
- फतेहपुर शेखावाटी
इस नगर पालिका में 55 वार्ड हैं. यहां भी शहर में कांग्रेस के परंपरागत वोट हैं, यानी की मुस्लिम वोट बैंक की तादाद काफी है. कांग्रेस ने यहां 49 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें से एक निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है, जबकि भाजपा केवल 28 वार्डों में ही चुनाव लड़ रही है.