खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के धर्मपुरा निवासी रमेश चन्द्र सैनी का शव शनिवार को ग्राम के पास खेत में बने कुएं में तैरता हुआ मिला. मृतक रात को खेत पर अपनी फसल की आवारा पशुओं से देखभाल करने के लिए घर से निकला था. इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों की ओर से तलाश करने के दरमियान खेत में स्थित एक कुएं में झांक कर देखने पर शव तैरता हुआ दिखाई दिया. कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद थाना अधिकारी महेंद्र मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालकर खंडेला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.