राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 दिन की तैयारी में करवाएंगे बोर्ड की परीक्षा, जुलाई से ही शुरू होगा स्कूलों का सत्र: शिक्षा मंत्री

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के आगे की योजनाओं के बारे में बताया. डोटासरा ने कहा कि विभाग की सबसे पहली प्राथमिकता बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजित करवाना है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों का नया सत्र 1 जुलाई से ही शुरू होगा.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, Sikar News, exclusive interview
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा

By

Published : May 25, 2020, 4:41 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान शिक्षा महकमा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. ना स्कूलों में बच्चों की परीक्षा हो पाई और ना ही अबतक आगे की पढ़ाई का कुछ तय हुआ है. शिक्षा विभाग के अधिकारी और मंत्री लगातार इस कवायद में जुटे हैं कि किस तरह से इस व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जाए. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के आगे की योजना को लेकर बातचीत की.

शिक्षा मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत-1

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बातचीत में कहा, कि विभाग की सबसे पहली प्राथमिकता बोर्ड की परीक्षाओं को आयोजित करवाना है. उन्होंने कहा कि हमने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू हो गई है. हमारा प्रयास यह है कि जल्द से जल्द परीक्षा हो और हमें इसके लिए केवल 10 दिन का वक्त चाहिए. फिलहाल सेंटर बढ़ाने पर काम चल रहा है और जल्द ही परीक्षाओं की तिथि भी घोषित हो सकती है.

शिक्षा मंत्री से ईटीवी भारत की खास बातचीत-2

पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत

जुलाई से ही शुरू होगा सत्र

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक की तैयारी के अनुसार स्कूलों का नया सत्र 1 जुलाई से ही शुरू होगा. उन्होंने बताया कि अब यह तैयारी की जा रही कि किस तरह से बच्चों की कक्षाएं लगाई जा सके. इसके लिए अगर सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत पड़ेगी तो बंद पड़े स्कूलों को फिर से काम में लिया जा सकता है. इसके साथ ही स्कूलों में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की जाएगी. अभी तक सत्र आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

रीट की परीक्षा सितंबर में ही आयोजित होगी

शिक्षा मंत्री ने कहा, प्रदेश के बेरोजगार लंबे समय से रीट की परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं और अब यह तय है कि सितंबर में ही यह परीक्षा आयोजित करवाएंगे, जिससे की लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने बताया कि इसके बाद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी पूरी हो सके. डोटासरा ने कहा, रीट को लेकर अधिकारियों के साथ भी बैठक हो चुकी है और हर संभव यही प्रयास रहेगा कि सितंबर के पहले सप्ताह में रीट की परीक्षा आयोजित हो. उन्होंने बताया कि सेकेंड ग्रेड की शिक्षक भर्ती परीक्षा भी जल्द आयोजित होगी.

जारी रहेगा स्माइल प्रोजेक्ट

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, जो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्माइल प्रोजेक्ट शुरू किया गया है वह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि स्माइल प्रोजेक्ट को स्कूल खोलने के बाद भी बंद नहीं किया जाएगा. डोटासरा का कहना है कि दूरदर्शन और आकाशवाणी के जरिए जो पढ़ाई करवाई जा रही है, उसे भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन यह समय केवल जब तक छुट्टियां है तभी तक के लिए निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details