सीकर.शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सीकर आवास पर जिले के क्रमोन्नत हुए 15 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को लैपटॉप का वितरण किया. गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राजस्थान में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार काफी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है. जिसके वर्तमान में सकारात्मक परिणाम भी देखे जा सकते हैं. 2 साल में सरकार द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एमओयू करके क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया गया.
पढे़ं:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से 12 मरीजों की मौत, 3970 नए मामले आए सामने
डोटासरा ने बताया कि एक गैर सरकारी संस्थान आईपी ग्लोबल सीकेडी जिसके द्वारा 12 माह पूर्व जिले में विज्ञान मेला भी आयोजित करवाया गया था. तब उन्होंने सरकार से एमओयू किया था और उसी के तहत ऐसी संस्थाएं जहां आइसीटी लैब्स नहीं हैं वहां पर लैपटॉप दे क्योंकि वर्तमान में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है. उसी क्रम में आज 40 विद्यालय ऐसे हैं जो क्रमोन्नत हुए हैं और जहां आईसीटी लैब्स नहीं है तो ऐसे में वहां उनका सारा काम ऑनलाइन हो सके और विभाग से ऑनलाइन संवहन हो सके. इसके लिए इन संस्थाओं को एक-एक लैपटॉप आईपी ग्लोबल सीकेडी संस्था द्वारा दिया गया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बांटे लैपटॉप डोटासरा ने कहा कि इसमें 20 लैपटॉप अभी और दिए जाएंगे और इसके साथ ही ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाना, टीचर्स को किस प्रकार से बच्चों को पढ़ाना चाहिए एवं किस तरीके से क्वालिटी एजुकेशन में और ज्यादा सुधार किया जा सके वर्तमान में किए जा रहे हैं. ऐसे में इन सभी नवाचारों के कारण से राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में नामांकनो की संख्या बड़ी है और संपूर्ण देश में क्वालिटी एजुकेशन में राजस्थान आज दूसरे स्थान पर है.