जयपुर.शुक्रवार सुबह सीकर में धरती हिलने से लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई. एपीसेंटर यानी भूकंप का केन्द्र सीकर का देवगढ़ रहा. उदयपुरवाटी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ समेत कई जगह पर भी लोगों ने झटके महसूस किए. हलके झटकों से फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
मौसम विभाग जयपुर केंद्र (IMD Jaipur On Earthquake) के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक भूकंप (Earthquake tremors in Rajasthan) सुबह 8.01 बजे आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 दर्ज की गई है. जयपुर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर, केंद्र 27.55, 75.19 (देवगढ़, सीकर) और सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया.
जयपुर से 92 किमी उत्तर-पश्चिम दिशा में यह भूकंप आया. स्थानीय लोग हल्के झटके महसूस होने के बाद कुछ लोग घरों से बाहर भी आ गए. 2021 में भी सीकर समेत शेखावाटी अंचल में तीन बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे.