राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Board Exams 2022: दो हजार रुपए के लालच में दूसरे के बदले देने आया था बोर्ड परीक्षा, गिरफ्तार - Two arrested in fraud in board exams in Sikar

खेतड़ी के एक बोर्ड परीक्षा केंद्र पर डमी केंडीडेट को दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया (Dummy candidate arrested in Sikar in Board exams) है. उसे एक अन्य छात्र ने खुद की जगह परीक्षा देने के लिए हायर किया था. हायर करने में साथ देने वाले स्टूडेंट को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन के रिमांड पर भेजा है.

Dummy candidate arrested in Sikar in Board exams
दूसरे के बदले देने आया था बोर्ड परीक्षा, परीक्षा देने वाला और हायर करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 12:06 AM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं. बोर्ड परीक्षा में किसी दूसरे के स्थान पर पेपर देने आए युवक और उसे हायर करने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Two arrested in fraud in board exams in Sikar) किया है. जब यह डमी केंडीटेट परीक्षा दे रहा था, तब फोटो मिलान के दौरान गड़बड़ी पकड़ में आई. छात्र ने दो हजार देकर युवक को परीक्षा देने के लिए हायर किया था. दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पपुरना के शहीद भगवान सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा चल रही है, जिसमें मंगलवार को विज्ञान विषय का पेपर चल रहा था. इस दौरान परीक्षा देने आए छात्रों की जांच की जा रही थी, तो उसमें फोटो मिलान के दौरान एक छात्र की पहचान सही से नहीं हो पाई. इस पर स्कूल स्टाफ ने परीक्षा देने आए छात्र की जांच की. इस दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने आए छात्र ने मौका देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन स्कूल स्टाफ ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य अनू सैनी की ओर से थाने में छात्र के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई.

दो हजार रुपए के लालच में दूसरे के बदले देने आया था बोर्ड परीक्षा, गिरफ्तार

पढ़ें:Dummy Candidate Caught in Jodhpur: गिरफ्तार डमी परीक्षार्थी रीट और सब इंस्पेक्टर की परीक्षा कर चुका है पास

पुलिस जांच में सामने आया कि पपुरना स्कूल में परीक्षा देने पहुंचा छात्र कपिल हरियाणा के थनवास का रहने वाला है और वह गुजराला के सतीश के स्थान पर परीक्षा देने आया था. कपिल ने बताया कि वह दो हजार रुपए में सतीश के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था और उसे हरियाणा के नांगल सोडा के रहने वाले सुनील गुर्जर ने दो हजार रुपए देकर भेजा था. पुलिस ने सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भी खेतड़ी नगर में परीक्षा दे रहा था.

Last Updated : Apr 8, 2022, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details