खेतड़ी/झुंझुनूं:खेतड़ीनगर के राजस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को साथी की जगह दूसरे छात्र के परीक्षा देने का मामला सामने आया है. स्कूल स्टाफ ने छात्र को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने प्रधानाचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (dummy candidate arrested in Sikar School) है.
स्कूल प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद दोचानिया ने बताया कि मंगलवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा में गणित का पेपर चल रहा था. इसी दौरान आंतरिक उड़न दस्ते ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एक छात्र पर शक होने पर उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कोटपूतली का रहने वाला दिनेश कुमार अपने गांव के ही दीपेंद्र की परीक्षा देने के लिए आया था. दीपेंद्र की जगह परीक्षा देने आया दिनेश बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है. छात्र ने बताया कि दीपेंद्र गणित विषय में कमजोर है, इसलिए उसने परीक्षा देने के लिए कहा, जिस पर वह परीक्षा देने के लिए खेतड़ी नगर आ गया.