राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में नगर पालिका की दोहरी नीति, प्रभावशाली लोगों के दबाव में अतिक्रमण छोड़कर करवा रहा सड़क निर्माण - सड़क निर्माण

खाटूश्यामजी में नगर पालिका की दोहरी नीति सामने आई है. वार्ड नंबर 17 में प्रभावशाली लोगों के दबाव में अतिक्रमण छोड़कर सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है.

Khatushyamji news, Dual policy of municipality
खाटूश्यामजी में नगर पालिका की दोहरी नीति

By

Published : Feb 24, 2021, 11:09 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).ब्लॉक के खाटूश्यामजी कस्बे के वार्ड नंबर 17 में अतिक्रमण की कार्रवाई छोड़कर प्रभावशाली लोगों के दबाव के चलते नगर पालिका प्रशासन दोहरी नीति अपनाते सीसी रोड का कार्य करवा रही है. जबकि वार्ड 10 में हाल ही में सड़क का कार्य किया गया है. उसमें लोगों के चढ़ने की सीढ़ियों को भी तोड़ दिया गया है. क्योंकि उनके पास रसूल वाले लोगों का पॉवर नहीं था. इसके चलते लोगों में नगर पालिका के कार्य करने की नीति पर ग्राम में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वहीं वार्ड नंबर 17 में प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों के कारण सड़क निर्माण कार्य अतिक्रमण को छोड़कर किया जा रहा है, जिसको लेकर कस्बे वासियों में आक्रोश भी है और नगर पालिका के इस रवैए की कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रभावशाली लोगों को समय दिया जा रहा हैं और गरीबों पर तुरन्त जेसीबी चलाई जा रही है. यह दोहरा मापदंड नहीं तो और क्या है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan Budget में परिवहन विभाग को लेकर हुई अहम घोषणाएं, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को दी राहत

अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था. रास्ते में सेफ्टी टैंक बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. कुछ समय का समय मांगा है. अगर स्वतः नहीं हठाएगा तो नगर पालिका अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details