राजस्थान

rajasthan

सीकर: पिकअप में निर्दयता पूर्वक भरे गए 20 मवेशी, चालक गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2020, 6:44 PM IST

सीकर के खंडेला में मंगलवार को एक पिकअप गाड़ी में भैसों को ठूंस ठूंस कर भरा गया था. जिसके कारण पिकअप गाड़ी ओवरलोड होने के चलते रास्ते में पलट गई. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप गाड़ी के साथ साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

rajasthan news, sikar news
पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार हुआ चालक

खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला में एक पिकअप चालक ने अपनी पिकअप में संख्या से ज्यादा पशुओं को भर रखा था. जिसके कारण रास्ते में ही पिकअप पटल गई. जिसके बाद रींगस पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार किया है. बता दें कि खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर होटल माखन मटकी के सामने एक पिकअप में 20 भैंस ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी. जिसके कारण पिकअप का एक्सल टूट गया. गनीमत रही की पिकअप पलटने से बाल बाल बच गई.

जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर लिया. साथ ही पिकअप चालक मेवाराम पुत्र रामकरण जाट निवासी मांडोता को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, सभी पशुओं को मुक्त करवाकर दो गाड़ियों में भरकर रवाना किया गया. भैंस खरीदने वाले बंजारा जाति के लोगों ने पुलिस को मंथली देने का आरोप लगाया और कहा कि हमारी गाड़ियां तो रोज इसी रुट से गुजरती है, लेकिन आज तक एक भी कार्रवाई नहीं हुई. पिकअप में 6 बड़ी भैंस और 14 पाडे भरे हुए थे. जिनके पैर बांधकर एक दूसरे के ऊपर डाले हुए थे पिकअप का एक्सल टूटने पर भैंस पाडों को निकालने का नजारा देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली.

पढ़ें-सीकर के नीमकाथाना में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

मीडिया के दवाब से पुलिस ने की कार्रवाई

एक ही पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए भैंस पाडों की निर्दयता पूर्ण हालत देखकर मौके पर गए हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश की ओर से मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई, लेकिन मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के दबाव के बाद और थाना प्रभारी महेश चंद शर्मा को दूरभाष के माध्यम से मामले की जानकारी दिए जाने पर हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details