खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला में राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. अटल सिंह चौधरी को अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी और सभी चिकित्सकों से सहमति से डॉ. अटल सिंह चौधरी को निर्विरोध जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
होटल पार्क एवेन्यू रिजॉर्ट सीकर में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सेवारत चिकित्सकों ने भाग लिया. वहीं, नव वर्ष की पूर्व संध्या में आयोजित स्नेह मिलन और कोरोना को लेकर हुई बैठक में डॉ. अटल सिंह चौधरी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चौधरी सहित बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने जिला अध्यक्ष को सम्मानित किया. साथ ही डॉ. पंकज कुमावत, डॉ. देवेंद्र लाटा, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. संजीव चौधरी को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया.