राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में दिव्यांगजनों ने दिया कोरोना वायरस से बचने का संदेश - दिव्यांगजनों का संदेश

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में दिव्यांग जनों ने कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया.

सीकर की खबर, राजस्थान की खबर, कोरोना जागरूकता संदेश, दिव्यांगजन, sikar news, rajasthan news, corona awareness news
कोरोना जागरूकता रैली

By

Published : Oct 16, 2020, 7:06 PM IST

सीकर.जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को नगर परिषद की ओर से कोरोना वायरस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खास बात यह रही कि इस रैली में दिव्यांग जनों ने कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया.

सीकर के डाक बंगला से रैली को जिला कलेक्टर ने रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई. नगर परिषद की ओर से आयोजित रैली को जिला कलेक्टर ने रवाना करते हुए कहा कि दिव्यांगजन जिस तरह से आगे आकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दे रहे हैं, वह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोरोना वायरस से बचने के लिए जो सरकार की गाइडलाइन है, उसका पालन करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:सीकर में मौत के 23 दिन बाद कब्र से निकलवाया गया युवक का शव, यह है वजह...

अगर गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना के हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. जिला कलेक्टर ने कहा कि पिछले काफी समय से जिले में एक कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन लगातार कई जगह भीड़ बढ़ रही है और ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. रैली में नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details