राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार सीकर दौरे पर आएंगे संभागीय आयुक्त समित शर्मा, अधिकारियों संग करेंगे बैठक - Sikar News

जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त समित शर्मा शुक्रवार को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे. संभागीय आयुक्त सुबह 9:30 बजे अजीतगढ़ पहुंचेंगे और वहां पर सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद नीमकाथाना और खंडेला में भी सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे.

Divisional Commissioner Samit Sharma visits, सीकर न्यूज
पहली बार सीकर दौरे पर आएंगे संभागीय आयुक्त समित शर्मा

By

Published : Feb 4, 2021, 9:54 PM IST

सीकर. जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त समित शर्मा शुक्रवार को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे. संभागीय आयुक्त बनने के बाद पहली बार डॉ. समित शर्मा सीकर दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को दिनभर जिला कलेक्ट्रेट में तैयारियां चलती रहीं.

सीकर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त सुबह 9:30 बजे अजीतगढ़ पहुंचेंगे और वहां पर सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद नीमकाथाना और खंडेला में भी सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे. पलसाना और रानोली में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद वे सीकर पहुंचेंगे जहां पर जिले के सभी अधिकारियों की बैठक लेंगे. यहां पर सरकार की फ्लेक्सी की योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

पढ़ें:शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कहा- जब तक मोदी सरकार कानून वापस नहीं लेगी, हम घर नहीं जाएंगे

इसके साथ साथ लंबित मामलों की भी जानकारी लेंगे. संभागीय आयुक्त सीकर में जनसुनवाई भी करेंगे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं की पूरी जानकारी लेकर बैठक में आए. संभागीय आयुक्त के दौरे से पहले गुरुवार को सीकर में तैयारियां जोरों पर रही और सभी विभागों में इसका असर देखने को मिला. विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जानकारी दुरुस्त करने में जुटे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details