राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना सीकर कोर्ट के नए भवन के लिए जमीन देखने पहुंचे जिला सेशन न्यायाधीश, चार जगह देखी जमीन - Four land saw in Neem's police station

सीकर के नीमकाथाना में राजस्थान के बजट में एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा के बाद जिला सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता नीम का थाना पहुंचे. यहां उन्होंने कोर्ट के लिए चार जगह पर भूमि देखी.

नीम का थाना में देखी चार जमीनें,  सीकर की खबर,  Sikar Neemkathana case,  District Sessions Judge has seen land for ADJ Court
एडीजे कोर्ट के लिए जिला सेशन न्यायाधीश ने देखी जमीन

By

Published : Mar 26, 2021, 4:24 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना में राजस्थान के बजट में नीम का थाना को एडीजे कोर्ट मिलने के बाद नए भवन के लिए जमीन देखने के लिए सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता नीमकाथाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नए कोर्ट के लिए जमीन देखी. जिला सेशन न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश गुप्ता नीमकाथाना पहुंचे उन्होंने कस्बे में चार जगह भूमि का निरीक्षण किया.

पढ़ें:हाईकोर्ट ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया पर लगाई अंतरिम रोक

इस दौरान पुराना कोर्ट परिसर चला की ढाणी डाबर, डिप्टी कार्यलय की जमीन शामिल है. इसके साथ एडीजे वदना राठौड़ अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट क्रम संख्या दो सरिता यादव अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट भीम सिंह मीणा तहसीलदार सतवीर यादव अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा उपाध्यक्ष सचिन कुमार सैनी धर्मवीर यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

नीमकाथाना कोर्ट परिसर में जगह की कमी को देखते हुए नए भवन के लिए जगह का चयन किया जा रहा है. बजट के दौरान सरकार ने नीमकाथाना में एक और एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा की थी. इसके बाद से नए भवन के लिए जगह की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details