राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

सीकर के जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के दौरान रैफरी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं. खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए.

Match fixing Sikar in district level , competitionKhandela Sikar, खंडेला सीकर,

By

Published : Sep 9, 2019, 12:03 AM IST

खण्डेला (सीकर). ग्राम पंचायत जैतुसर की ढाणी बिसांवाली में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के दौरान रैफरी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए हैं. उपविजेता टीम पिंक पर्ल के खिलाड़ियों ने विरोध जताया हैं. मैच के दौरान रेफरी पर नियम विरुद्ध निर्णय देने का आरोप लगा है.

जैतुसर ग्राम पंचायत की ढाणी बिसांवाली की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग की 64 वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच नांगल भीम व पिंक पर्ल स्कूल के बीच हुआ, जिसमें उपविजेता पिंक पर्ल स्कूल की टीम ने रैफरी द्वारा मैच के दौरान उनकी टीम के खिलाफ गलत निर्णय दिए गए. जिसका टीम द्वारा मैच के दौरान भी विरोध किया गया लेकिन रैफरी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई जिसके कारण उनकी टीम हार गई.

उपविजेता टीम ने लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप

पढ़ें:बहरोड़ थाना कांड के बाद पुलिस पर उठने लगे सवाल, क्या पहले से रची गई थी विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाने की साजिश

इसके बाद टीम खिलाड़ियों और उनके समर्थकों ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद टीम के कप्तान ने प्रतियोगिता समापन के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर भी नहीं किए. खिलाड़ियों का आरोप था कि मैच खिलाने वाले रेफरी को खेल की संपूर्ण जानकारी नहीं थी, रेफरी नशे में थे क्योंकि विद्यालय परिसर के टॉयलेट में शराब के खाली पव्वें मिले हैं.

मैच में कोटड़ी सिमारला के शारीरिक शिक्षक शंकरलाल और बींसावाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने कहा कि दो रेफरी लगे हुए थे, दोनों ही गलत निर्णय दे रहे थे. उपविजेता टीम की ओर से 4 गोल करने के बाद भी गोल नहीं माना तो खिलाड़ियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद एक गोल माना गया. दर्शक दीर्घा में बैठे खिलाड़ियों के परिजन रेफरी की ओर से दिये गये गलत निर्णय का विरोध किया तो रेफरी के रुप में लगे हुए शारीरिक शिक्षक सीताराम नेहरा ने हॉकी से हमला करने का प्रयास किया और गाली गलौज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details