राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ठंड की प्रकोप से सीकर में प्रशासन अलर्ट, जारी किए दिशा निर्देश - प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

सीकर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसके लिए जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि फसल खराब होने की सूचना मिलते ही इसकी रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भिजवाई जाए.

Sikar news, सीकर की खबर
ठंड पड़ने से प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Dec 27, 2019, 8:18 PM IST

सीकर.जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और लगातार तापमान माइनस में जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है. इस दौरान प्रशासन ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने इलाके पर नजर बनाए रखें. हालांकि, जिले के स्कूलों में अभी छुट्टियां चल रही है, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन ने कहा है कि स्कूल खुलने से पहले हर दिन मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे कि बच्चों को भी सर्दी से बचाया जा सकें.

ठंड पड़ने से प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जिले में तापमान ज्यादा कम होने की वजह से फसलों को नुकसान की संभावना रहती है. इसलिए सभी तहसीलदार और एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने इलाके में हर दिन सर्दी की रिपोर्ट लेते रहें. जहां भी फसल खराब होने की सूचना मिलती है, वहां से तुरंत रिपोर्ट तैयार करवा कर आपदा प्रबंधन विभाग को भिजवाएं.

पढ़ें- माइनस 3 डिग्री तापमान में जम गया सीकर, वीडियो में देखें बर्फ ही बर्फ

उन्होंने कहा कि जिले में सभी नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को भी रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. हालांकि, जिले के रैन बसेरों में माकूल व्यवस्था है लेकिन इसके बाद भी अगर कही जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश से पहले ही सर्दी को देखते हुए शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था और स्कूलों का समय बदला गया था. अब 1 जनवरी के बाद फिर से स्कूल खुलेंगे, उसके बाद आगे का आकलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details