राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री की गई वितरित

सीकर जिला दांतारामगढ़ तहसील के खाटूश्यामजी में कोरोना वायरस के कहर से घरों और झुग्गी झोपड़ी में दुबके गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की मदद के किए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने अपने कदम बढ़ाए है.

sikar news, दांतारामगढ़ में कोरोना वायरस, सीकर में कोरोना वायरस , corona virus in sikar, rajasthan news
खाद्य सामग्री का वितरण

By

Published : Mar 25, 2020, 11:13 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).वायरस के प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन करने की घोषणा के बादसीकर के दांतारामगढ़ में श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से कच्ची बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद के 100 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण की गई है. कमेटी ने नगरपालिका खाटूश्यामजी द्वारा चिंहित करीब एक सौ परिवारों में 15 किलो आटा, दो किलोग्राम तेल और जरूरत के अनुसार दाल, मिर्च मसाला, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया.

खाद्य सामग्री का वितरण

कमेटी के प्रताप सिंह चौहान के करकमलों से पहले मंदिर कमेटी कार्यालय पर गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई. इसके उपरांत पीडब्ल्यूडी चौकी, मण्डा रोड, रींगस रोड पर स्थित कच्ची बस्तियों में रह रहे परिवार को खाद्य सामग्री प्रदान की गई. नगरपालिका के आयुक्त कमलेश कुमार मीणा द्वारा इन परिवारों को चिंहित किया गया है.

पढ़ेंःCorona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

खाटूश्यामजी नगरपालिका क्षेत्र में कच्ची बस्तियों मे मंदिर कमेटी द्वारा खाद्य सामग्री मिलने से राहत सांस ली है. क्योंकि दिहाड़ी मजुदरी करने वालों के लिए लॉक डाउन के चलते संकट का सामना करना पड रहा है. ऐसी स्थिति मे मंदिर कमेटी के यह प्रयास आमजन के लिए लाभप्रद है.

सीकर के खण्डेला में आमजन को मास्क औरसेनिटाइजर वितरीत किया गया-

खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला में मुख्य बस स्टेण्ड पर विधानसभा प्रत्याशी सुभाष मील के द्वारा पुलिस प्रशासन और आमजन को मास्क और सेनिटाइजर वितरीत किए गए. कोरोना वायरस की महामारी को लेकर पूरे देश मे 21 दिन के लिए लॉक डाउन किया हुआ है.

मास्क और सेनिटाइजर वितरीत किया गया

ऐसे समय में पुलिस प्रशासन जनता की गतिविधियों पर निगरानी रख रहे है. पुलिस कर्मियों का भी राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता पूरा ध्यान रख रहे हैं. पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था में लगे हुए हैं. वहीं वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी सख्ती के साथ कार्य कर रहा है.

पढ़ेंःcovid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत

कस्बे में अनावश्यक रूप से घूमने वालों को पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले समझाइश की जाती है, नहीं मानने पर डंडो के बल लोगों को घर खदेड़ा जा रहा है. साथ ही नगरपालिका प्रशासन के द्वारा कस्बे में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. कस्बे में मेडिकल एवं जरूरतमंद सामानों को छोड़कर सभी दुकानें है बन्द है.

विधानसभा प्रत्याशी, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने कस्बेवासियों से अपील है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले. एकदम आवश्यक होने पर एक व्यक्ति बाहर जाकर काम होने के बाद तुरंत घर लौट जाए. केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे. साथ ही कहा कि इस दौरान चिकित्सक और पुलिस प्रशासन अपनी सेवाएं दे रहे हैं, साथ ही आमजन को भी इनकी मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details