फतेहपुर (सीकर). शेखावाटी की धरती हमेशा से ही भामाशाह की धरती रही है. कोरोना संक्रमण की महामारी में लोगों की मदद के लिए जिले के भागाशाह आगे बढ़कर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रामेश्वरलाल तारादेवी बजाज ट्रस्ट और स्थानीय शाखा ढांढ़ण की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट, मास्क और सैनेटाइजर वितरित किए.
इस दौरान विधायक ने कहा कि ट्रस्ट के सज्जन और प्रवीण बजाज लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक लगातार सेवा कार्य कर रहे है. वहीं राकेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि पीपीई किट वॉशेबल है. जिसे धुलाई के बाद फिर से काम में लिया जा सकता है.इस किट में चश्में, जूते और दस्ताने सहित सभी सामान है.