राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कोरोना कर्मवीरों के लिए आगे आए भामाशाह, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए वितरित की पीपीई किट

सीकर के फतेहपुर कोरोना के संकट में लोगों की मदद करने के लिए कई समाजसेवी और भामाशाह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसी के चलते शनिवार को रामेश्वरलाल तारादेवी बजाज ट्रस्ट और स्थानीय शाखा ढांढ़ण की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों को मेडिकल उपकरण वितरित किए.

ईटीवी भारत,  Sikar news
कोरोना कर्मवीरों के लिए आगे आएं भामाशाह

By

Published : Apr 26, 2020, 10:46 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:26 PM IST

फतेहपुर (सीकर). शेखावाटी की धरती हमेशा से ही भामाशाह की धरती रही है. कोरोना संक्रमण की महामारी में लोगों की मदद के लिए जिले के भागाशाह आगे बढ़कर जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रामेश्वरलाल तारादेवी बजाज ट्रस्ट और स्थानीय शाखा ढांढ़ण की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट, मास्क और सैनेटाइजर वितरित किए.

इस दौरान विधायक ने कहा कि ट्रस्ट के सज्जन और प्रवीण बजाज लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक लगातार सेवा कार्य कर रहे है. वहीं राकेश कुमार ठेकेदार ने बताया कि पीपीई किट वॉशेबल है. जिसे धुलाई के बाद फिर से काम में लिया जा सकता है.इस किट में चश्में, जूते और दस्ताने सहित सभी सामान है.

पढ़ेंः सीकर जिले से लगने वाले अन्य जिलों की सीमाओं को किया गया सील

वहीं उन्होंने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 100, रामगढ़ 200 और रतनगढ़ में 300 पीपीई किट वितरित की जा चुकी है. इसके अलावा कई जगहों पर जरूरत के हिसाब से किट भिजवाएं जा रहे है. राकेश ने बताया कि क्षेत्र में राशन किट भी वितरित किए जा रहे है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा शनिवार को प्रशासन को पांच सौ मास्क और पांच सौ अच्छी क्वालिटी के सेनेटाइजर भी भेंट किए गए.

Last Updated : May 24, 2020, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details