सीकर. जिला परिषद के नए बोर्ड की पहली बैठक जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. जहां जिले में पेयजल, विद्युत आदि मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान कई बार जिला परिषद सदस्यों की आपस में धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, शहर विधायक राजेंद्र पारीक, जिला प्रमुख गायत्री कंवर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा मौजूद रहे.
सीकर जिला परिषद के नए बोर्ड की बैठक इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि जिला परिषद की पहली बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. डोटासरा ने कहा कि लोकल स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान हो सकता है, उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और जो समस्याएं राज्य सरकार के स्तर की हैं, उसका भी जल्द निवारण करवाया जाएगा. डोटासरा ने बताया कि बैठक में पंचायत समितियों द्वारा बनाया गया मनरेगा का प्लान का अनुमोदन भी हुआ है, जिससे ग्रामीण विकास को गति मिलेगी.
शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने कहा कि हमारा सब का यही उद्देश्य है कि जिले की समस्याओं के समाधान के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे और स्थानीय स्तर की समस्याओं का जल्द ही निवारण करवाएंगे. वहीं जो समस्याएं राज्य स्तर की है, उसके लिए मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को कहा गया है. जिससे कि वह मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत करवाएं.
पढ़ें-असम विधायक प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी पर पूनिया ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- वे बाड़ेबंदी के एक्सपर्ट हैं
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य इंदिरा चौधरी ने कहा कि बैठक में जिला परिषद की पिछली मीटिंग की कार्रवाई का अनुमोदन किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा एवम पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई एवं जब पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई तो सभी सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र की पेयजल से संबंधित समस्या बताई. चौधरी ने कहा वर्तमान में जिले में डेढ़ सौ से ढाई सौ गांव ऐसे हैं जहां पर पेयजल के लिए हाहाकार मचा है, चौधरी ने कहा कि यह जिले ही नहीं पूरे राज्य की समस्या है. ऐसे में सभी सदस्य यही चाहते हैं कि पेयजल की समस्या का समाधान हो. जिसमें मैं यह सुझाव देना चाहती थी कि जो ओपन वेल पड़े हैं. उनको जल ग्रहण केंद्र बनाया जाए एवं भूजल रिचार्ज करने के लिए काम में लिया जाए.
चौधरी ने कहा कि बैठक में सार्थक चर्चा हुई. सभी सदस्यों ने अपनी शिकायतें बताई एवं मुद्दों पर अपने सुझाव दिए, लेकिन फिर भी जो लोग इनके लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें नम्रतापूर्वक एवं शालीनता पूर्वक तरीके से सदस्यों की बात सुननी चाहिए एवं सदस्यों को दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने बताया कि जिला परिषद की पहले साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सदस्यों ने बहुत सारे मुद्दे उठाए, जिसमें सबसे पेयजल की समस्या के मुद्दे पर चर्चा की गई. पिछली बैठक में जो मुद्दों पर चर्चा हुई थी, उनकी कार्रवाई का अनुमोदन किया गया. जो समस्याएं अभी भी हैं, उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.
सीकर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि जिला परिषद की प्रथम बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला प्रमुख गायत्री कंवर एवम अन्य सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया गया और एक अच्छे वातावरण में आज बैठक संपन्न हुई. बहुत सी समस्याएं जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई, जिस पर अधिकारियों द्वारा जवाब भी दिए गए हैं. जितनी भी समस्याएं हैं, उनका समाधान जिला प्रमुख के नेतृत्व में जल्द से जल्द किया जाएगा.