सीकर.जिले के नानी बीड़ में शहर का गंदा पानी इकट्ठा होकर नानी गांव के खेतों में जाने से किसानों ने जिला कलेक्टर को नानी गांव में पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला ज्ञापन दिया. ग्रामवासियों ने मांग की है कि, शहर का गंदा पानी नानी गांव के खेतों में आने से हमारी फसलें खराब हो रही है, जिससे किसान कंगाली के कगार पर पहुंच गए.सीकरः खेतों में गंदे पानी भराव की समस्या, ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
सीकरः खेतों में गंदे पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन - rajasthan news
सीकर जिले के नानी गांव में गंदे पानी की समस्या के लेकर बुधवार को नानी गांव के ग्रामीणों ने सीकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. साथ ही कहा कि, अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.
खेतों में गंदे पानी की समस्या
पढ़ेंः सरिस्का में बढ़ रही बाघों की हलचल, टेरिटरी तैयार करने में जुटा प्रशासन
बता दें, कि ग्रामीणों ने कहा कि, अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. गांव वालों ने कहा कि पूरे शहर का गंदा पानी खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है.