श्रीमाधोपुर (सीकर).अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष कनिष्ठ गुर्जर के जन्मदिन पर महासभा के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल बांटा. महासभा के कार्यकर्ता अजीतगढ़ के बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय में गए और मरीजों को फल दिए. इसके बाद कार्यकर्ता रीको औद्योगिक क्षेत्र में भी गए और लुहार बस्ती के जरूरतमंदों को गर्म कंबल बांटे.
सीकर: मरीजों को फल, जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े - श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष कनिष्ठ गुर्जर के जन्मदिन पर महासभा के कार्यकर्ताओं ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और अन्य मरीजों को फल बांटे और रीको औद्योगिक क्षेत्र में जाकर जरूरतमंदों को गर्म कंबल भी दिए.
इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष कनिष्क गुर्जर ने कहा, कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है, कि वो समय-समय पर गरीबों की सेवा करे. इस समय सर्दी का मौसम है, इसलिए जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े बांटना चाहिए, ताकि उन्हें लगातार बढ़ रही ठंड से परेशानी ना हो.
इस अवसर पर श्रीमाधोपुर तहसील अध्यक्ष मुकेश कुमार चनेजा, जुगराजपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष शीशराम गुर्जर, छात्र नेता कमलेश, युवा नेता सीताराम गुर्जर, मूलचंद गुर्जर शंकर लाल गुर्जर, मुरलीधर गुर्जर, मनोज कुमार गुर्जर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.