दातांरामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला बुधवार को विधिवत रूप से आरंभ हो गया. देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्याम भक्त इस दस दिवसीय मेले के लिए पहुंच रहे हैं.
कोरोना को देखते हुए श्याम बाबा के दीदार के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. साथ ही कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ स्वयं की फोटो युक्त आईडी दिखाने के बाद हाथ पर सील लगने के बाद ही बाबा श्याम के दर्शन को जाने दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट श्याम दर्शन मार्ग पर बने कैंप में नेगेटिव और पहचान पत्र दिखाने पर आगे बढ़ने दिया जाता है. यहां से फिर 20 किलोमीटर की यात्रा शुरू करते श्याम भक्त जैसे ही चारण मेला मैदान पहुंचेंगे, एक बार फिर उसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा लेकिन यहा आपके हाथ पर सत्यापन की सील लगाई जायेगी, जो आपको मंदिर में प्रवेश का द्वार पर ही खुलेगी. यहां से बैरिकेडिंग और जिक-जैक से होते हुए मुख्य मेला ग्राउंड पहुंचने के बाद श्रद्धालु श्याम बाबा का दर्शन कर पाएंगे.
चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर इस बार चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बीसीएमओ डॉक्टर सुनील धायल ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 19 मेडीकल कैंप बनाए गए हैं. यहां मेडिकल की अलग-अलग टीम अलर्ट मोड पर 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी. देश के कोने-कोने से आने वाले श्याम श्रद्धालुओं की कोरोना की नेगेटिव जांच के 4 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें मुख्य रींगस खाटू मोड़ पर और दूसरा पैदल पद मार्ग डायवर्जन बिजली ग्रीड पर, केरपुरा तीराहे और धूड़ मंडी लामिया रोड पर मेडिकल की टीम को लगाया गया है, जो कि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को जांच करेगी. हालांकि, मेला प्रारंभ के साथ ही सभी नर्सिंग स्टाफ को तैनात कर दिया गया लेकिन प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही. जिसके चलते श्याम श्रद्धालुओं की जांच नहीं की गई.