राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले का आगाज, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही होंगे दर्शन - फाल्गुन लक्खी मेले में कोरोना को लेकर सख्ती

बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले का आगाज हो गया है. इस बार कोरोना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिसके तहत प्रशासन ने श्रद्धालुओं की ओर से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही उन्हें खाटूश्यामजी का दर्शन हो पाएगा.

Falgun Lakkhi fair, सीकर न्यूज
फाल्गुन लक्खी मेले में कोरोना को लेकर सख्ती

By

Published : Mar 18, 2021, 8:44 AM IST

दातांरामगढ़ (सीकर). खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला बुधवार को विधिवत रूप से आरंभ हो गया. देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्याम भक्त इस दस दिवसीय मेले के लिए पहुंच रहे हैं.

फाल्गुन लक्खी मेले में कोरोना को लेकर सख्ती

कोरोना को देखते हुए श्याम बाबा के दीदार के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. साथ ही कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ स्वयं की फोटो युक्त आईडी दिखाने के बाद हाथ पर सील लगने के बाद ही बाबा श्याम के दर्शन को जाने दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट श्याम दर्शन मार्ग पर बने कैंप में नेगेटिव और पहचान पत्र दिखाने पर आगे बढ़ने दिया जाता है. यहां से फिर 20 किलोमीटर की यात्रा शुरू करते श्याम भक्त जैसे ही चारण मेला मैदान पहुंचेंगे, एक बार फिर उसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा लेकिन यहा आपके हाथ पर सत्यापन की सील लगाई जायेगी, जो आपको मंदिर में प्रवेश का द्वार पर ही खुलेगी. यहां से बैरिकेडिंग और जिक-जैक से होते हुए मुख्य मेला ग्राउंड पहुंचने के बाद श्रद्धालु श्याम बाबा का दर्शन कर पाएंगे.

चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर

बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर इस बार चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. बीसीएमओ डॉक्टर सुनील धायल ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 19 मेडीकल कैंप बनाए गए हैं. यहां मेडिकल की अलग-अलग टीम अलर्ट मोड पर 24 घंटे अपनी सेवाएं देगी. देश के कोने-कोने से आने वाले श्याम श्रद्धालुओं की कोरोना की नेगेटिव जांच के 4 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें मुख्य रींगस खाटू मोड़ पर और दूसरा पैदल पद मार्ग डायवर्जन बिजली ग्रीड पर, केरपुरा तीराहे और धूड़ मंडी लामिया रोड पर मेडिकल की टीम को लगाया गया है, जो कि कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट को जांच करेगी. हालांकि, मेला प्रारंभ के साथ ही सभी नर्सिंग स्टाफ को तैनात कर दिया गया लेकिन प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही. जिसके चलते श्याम श्रद्धालुओं की जांच नहीं की गई.

यह भी पढ़ें.पांचवीं तक के विद्यार्थी बिना परीक्षा होंगे प्रमोट...कक्षा 6-7 की परीक्षा 15 अप्रैल से, कक्षा 9 और 11 की परीक्षा 6 अप्रैल से

इस बार चिकित्सा विभाग ने परिवर्तन करते हुए 16 कैंप के बजाए 19 कैंप लगाए गए हैं. जिनमें 73 डॉक्टर के साथ करीब 300 नर्सिंग स्टाफ तैनात किया गया है. इस बार आपात परिस्थिति के लिए 14 एंबुलेंस लगाई गई है. जिनमें से 108 एंबुलेंस 6, श्री श्याम मंदिर कमेटी की 6 एंबुलेंस और दो बैस एंबुलेंस मेले में अलर्ट रहेंगी.

कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बाद होंगे दर्शन

बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेला में आने वाले श्याम श्रद्धालुओं के लिए कोरोना जांच नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है. श्याम श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दर्शनों के लिए आ रहे हैं लेकिन उनकी कोरोना जांच नेगेटिव नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से उन्हें वापस लौटाया जा रहा है. दोपहर बाद चिकित्सा महकमा और पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया और हर श्रद्धालु की जांच रिपोर्ट चेक करके ही उन्हें श्याम दर्शनों के लिए भेजा जा रहा है, जो कि आने वाले श्याम भक्तों के लिए एक बैरन बन गई है.

यह भी पढ़ें.प्रशासनिक सुधार विभाग का दिशा-निर्देश, हर महीने 2 जिलों के सरकारी कार्यालयों का होगा औचक निरीक्षण

वहीं सुरक्षा के मेला प्रभारी एएसपी रतन लाल भार्गव का कहना है कि जो कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नियम बनाए हैं. उनके अनुसार हर श्रद्धालु को ऑनलाइन दर्शन बुकिंग के साथ कोरोना की 72 घंटे पहले नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. उसके चेक होने के बाद ही उन्हें श्याम दर्शन के लिए भेजा जाएगा. अगर कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव नहीं है तो उन्हें वापस अपने घरों को लौटना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details