सीकर.प्रदेश के लोक देवता गोगाजी महाराज के पर्व गोगा नवमी के मौके पर रविवार को जिले के गोगामेड़ी में मेला का आयोजन किया गया. बता दें कि जिलेभर की गोगामेड़ी में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रही.
जानकारी के अनुसार शेखावाटी अंचल में गोगा जी महाराज की मान्यता सर्वाधिक है. यहां पर गोगामेड़ी के दिन गांव और कस्बों में मेलों का आयोजन होता है. वहीं गोगा जी को सांपों का देवता माना जाता है और इस वजह से इस दिन की मान्यता सबसे ज्यादा है.