दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी में अष्ठमी को श्याम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान श्याम भक्तों ने बाब के चौखट पर शीश नवाए और अपने परिवार और व्यापार के लिए बाबा से मन्नते मांगी. खाटूश्यामजी में फाल्गुन मास में मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल 27 फरवरी से इस मेले की शुरूआत हो गई है. इसमें लाखों की संख्या में श्याम भक्त भगवान श्याम को दर्शन करने पहुंच रहे हैं.
बताया जा रहा है कि खाटूधाम के मार्गों पर श्याम भक्त नंगे पांव, होठो पर श्याम नाम, हाथों में केसरिया मन्नत के निशान लिए झूमते-नाचते, गुलाल उड़ाते देखे जा सकते हैं. भक्त श्याम के जयकारों के साथ बाबा के द्वार पहुंच रहे हैं. वहीं भक्तों का कहना है कि भगवान श्याम को दर्शन के लिए लोग लंबी-लंबी लाइनों में लग रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि जब भीड़ कम हो, तो प्रशासन को लंबी-लंबी लाइनों को छोटा करने पर ध्यान देना चाहिए.