दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के खाटूश्यामजी में देवों के देव बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेला का आगाज हो गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस मेले का आगाज राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से किया गया है. इस बार मेले में सजी-धजी झांकिया, चंग, ढ़प के मधुर स्वर, डीजे और भण्डारा नहीं लगने से मेला श्याम भक्तों के लिए सुना नजर आ रहा है.
इसकी वजह देश के 6 से 7 राज्यों में दूसरा कोरोना का तेजी से बढ़ना है. जहां इसका असर मेले पर साफ दिखाई दे रहा है. प्रशासन ने मेले की कमान संभालते हुए नेगेटिव रिपोर्ट के प्रति सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिससे जो श्याम श्रद्धालु अपने साथ कोविड-19 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव लेकर आते है, उसकी सत्यापन होने के बाद कैम्पों पर उपस्थित कर्मचारी की ओर से हाथों पर सील की मोहर लगाई जा रही है. फिर उनको यही सील यहां से बाबा श्याम के दीदार का पक्का लाईसेंस होता है और जिनके पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होती हैं, उन श्याम भक्तों को वापस भेजा जा रहा है.
मेले के आगाज के साथ ही भक्तों का रैला हुआ कम
प्रति वर्ष मेले के आगाज के साथ ही श्याम भक्तों का सैलाब भी उमड़ जाता था, लेकिन इस बार मेले के प्रारम्भ में ही मेला समापन की ओर लग रहा है. एक नेगेटिव रिपोर्ट और दूसरी प्रशासन की सख्ती से जांच के कारण यह हालात हो गए हैं.