खाटूश्यामजी (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा पहुंचे. श्याम बाबा की चौखट पर शीश नवाकर उन्होंने बाबा से देश-प्रदेश में अमन-चैन की खुशहाली की मनोकामनाएं मांगी.
इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद का श्याम प्रतीक चिन्ह देकर और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया. प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली को एक शिक्षित दिल्ली बनाने के लिए बाबा श्याम से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी हो इसके लिए बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाया है.
श्याम दरबार में पहुंचे मनीष सिसोदिया यह भी पढ़ें-खाटू मेला:14 किलोमीटर के दायरे में 200 भंडारे, हर दिन 2 करोड़ रुपए खर्च कर रहे सेवादार
उन्होंने कहा कि ये मेरी धार्मिक यात्रा है. इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं होगी. बाबा श्याम के दस दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद कुमारी सेलजा ने बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना की और बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर देश एवं प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामना की.
इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उनका श्याम दुपट्टा उढाकर एवं श्याम प्रतिक चिन्ह देकर स्वागत किया. प्रेस वार्ता के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा कि मेरी यह धार्मिक यात्रा है और इतने बड़े मेले में व्यवस्थाएं करना एक सराहनीय कदम है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जो व्यवस्था की है, वह अच्छी है.
इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार रणंवा व आयुक्त कमलेश मीणा ने अगवानी कर दर्शन करवाए.