सीकर.जिला के खाटूश्यामजी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के आह्वान पर तहसील कमेटी दांतारामगढ़ की ओर से सहायक अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही सहायक अभियंता अश्विनी कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
वहीं, प्रदर्शनकर्ताओं की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि 6 महीने के बिजली के बिल माफ करने, कृषि उपभोक्ताओं की दस हजार रुपए की सब्सिडी को वापस शुरू करने समेत 10 सूत्रीय मांग रखी गई है.
पढ़ें-प्रदेश के 88 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के आदेश जारी
एईएन मीणा ने कहा कि जो किसानों और उपभोक्ताओं की समस्याएं होने वाली हैं, उनको तुरन्त प्रभाव से पूरी करवा दी जाएगी और बाकी उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी जाएगी. इस प्रदर्शन के दौरान किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भगवान सहाय ढाका, पार्षद प्रतिनिधि शंकर बलोदा, भागचंद लामियां समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाबा खाटूश्यामजी की रोजाना हो रही पांच आरती
सीकर के दांतारामगढ़ कस्बे में स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटूश्यामजी पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. इसके चलते मंदिर के पुजारी की ओर से प्रतिदिन नियमित तौर पर बाबा श्याम जी की पांच बार आरती की जा रही है.