सीकर. नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू (Demand to make Neemkathana a district) हुई. यह यात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी. यहां नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग का ज्ञापन सीएम को सौंपा जाएगा.
बता दें कि पदयात्रा 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी. जयपुर में जनसभा के बाद नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. पदयात्रा में पीसीसी सदस्य सीताराम अग्रवाल, पूर्व आईएस केएल मीणा, पीसीसी सदस्य कांता प्रसाद शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोकचंद दीवान, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेंगोतिया, पीसीसी सदस्य सुमित मोदी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
पढ़ें:सांभर को जिला बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग...दिए ये तर्क
इस दौरान पदयात्रा कपिल कुंज से यात्रा शुरू होने के बाद कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा खेतड़ी मोड़, कपिल अस्पताल के सामने रामलीला मैदान, अग्रसेन सर्किल सहित कई जगह पर विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया गया. पदयात्रा आज सिरोही होते हुए चला पहुंचेगी. चला में पदयात्रा का रात्रि विश्राम होगा. वहीं यह यात्रा खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस होते हुए 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी.
पढ़ें:कामां को जिला बनाने की मांग, आत्मदाह की चेतावनी, बैंड बाजों संग निकाली रैली
इस दौरान राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग काफी वर्षों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि नीमकाथाना जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति की ओर से कपिल कुंज से पदयात्रा शुरू हुई, जो 9 जनवरी को जयपुर पहुंचेगी. जयपुर में 9 जनवरी को विशाल जनसभा आयोजित होगी. उसके बाद नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा. विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग 50 वर्षों से चली आ रही है. नीमकाथाना को जिला बनाने के सारे मापदंड पूरा करता है. वहीं पीसीसी सदस्य सीताराम अग्रवाल ने कहा कि नीमकाथाना जिला अब नहीं बना, तो कभी नहीं बनेगा.