राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में 14 जून को काला दिवस मनाएंगे डॉक्टर - डॉक्टर

चिकित्सकों के साथ बढ़ रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में चिकित्सक 14 जून को काला दिवस मनाएंगे. राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष और सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने कहा है कि 14 जून को प्रदेश भर के चिकित्सक काला दिवस मनाएंगे. उनका कहना रहा कि इस दौरान चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.

प्रदेश भर में 14 जून को काला दिवस मनाएंगे डॉक्टर : डॉ. चौधरी

By

Published : Jun 13, 2019, 11:41 PM IST

सीकर. राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष और सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने कहा है कि 14 जून को प्रदेश भर के चिकित्सक काला दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान चिकित्सक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. यह आह्वान चिकित्सकों के साथ बढ़ रही मारपीट की घटनाओं के विरोध में किया गया है. उनका कहना रहा कि अगर इसके बाद भी सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए तो चिकित्सक कार्य बहिष्कार भी कर सकते हैं.

प्रदेश भर में 14 जून को काला दिवस मनाएंगे डॉक्टर : डॉ. चौधरी

डॉ. चौधरी ने कहा कि देश भर के चिकित्सालयों में चिकित्सकों के साथ बढ़ रही हिंसात्मक घटनाओं की सख्ती से रोकथाम और विशेषतः कोलकता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भीड़ द्वारा चिकित्सकों पर हुए क्रूर और अमानवीय हमले के विरोध में सम्पूर्ण भारत में आईएमए द्वारा 14 जून को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है.

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशव्यापी 'काला दिवस' के आह्वान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. डॉ. चौधरी ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य के सभी सेवारत चिकित्सक शुक्रवार को अपने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांध कर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details