खंडेला (सीकर). जिले में खंडेला थाना इलाके के गोकुलकबास गांव में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला पुलिस ने मृतक बाबूलाल (पुत्र-छीतरमल, निवासी-गोकुलकाबास) के शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से निकला और खंडेला के राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया.
मृतक के बड़े भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. मृतक के बड़े भाई शंभूदयाल के मुताबिक उसका भाई बाबूलाल खाना खाकर पुराने घर गया था. सुबह जानकारी मिली कि वह घर नहीं गया. काफी तलाश करने के बाद पास में ही स्थित कुएं में गिरे होने कि बात सामने आई. पुलिस को सूचना दी गई.