राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः 48 साल की वृद्ध महिला का शव झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका - सीकर न्यूज

सीकर के टोडा गांव में मंगलवार रात को घर से शौच को निकली 48 साल की वृद्ध महिला का शव बुधवार सुबह एक खेत के पास झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के गले में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए विरोध शुरू कर दिया और कुछ देर के लिए पावटा रोड को जाम किया गया. पुलिस ने मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

सीकर न्यूज, sikar news
शौच को निकली महिला की हत्या

By

Published : Jan 8, 2020, 11:14 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना सदर थाना इलाके मके टोडा में मंगलवार रात को घर से शौच के लिए निकली बंसती देवी का शव बुधवार सुबह झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के गले में रस्सी बंधी हुई थी. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोड़ जाम कर दिया.

शौच को निकली महिला की हत्या

एसपी सीकर डॉ. गगनदीप सिंगला, एएसपी दिनेश अग्रवाल, सीओ रामवतार सोनी, एसएचओ मनीष शर्मा और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची. एसपी सिंगला ने ग्रामीणों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इसके बाद नीमकाथाना में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.

पढ़ें- अलवर: फरार पपला का सहयोगी रामवीर गुर्जर हथियार के साथ गिरफ्तार

मृतका के पति रोहिताश्व ने कहा कि रात भर परिवार के लोगों के साथ बंसती को खोजते रहे. टोडा पुलिस चौकी में भी बंसती के लापता होने की सूचना दी थी. पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से सूराग तलाशने का प्रयास किया. माना जा रहा है कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. बाद में शव को झाड़ियों में फैंका गया है. प्राथमिक जांच में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूराग मिले हैं.

फोरेंसिक टीम ने भी जुटाए साक्ष्य

पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में फोरेंसिंक टीम ने मृतका बंसती के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस का मानना है कि हत्या में परिवार के नजदीक के व्यक्ति के शामिल होने की संभावना है. दो-चार दिन में पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details